दक्षिण भारतीय सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के देशभर में चाहने वाले हैं। हालिया फिल्मों में उनके अभिनय की हर किसी ने सराहना की है। अब देश के गृह मंत्री अमित शाह ने भी उनकी तारीफों के पुल बांध दिए हैं। दरअसल हैदराबाद में अमित शाह और अभिनेता जूनियर एनटीआर की मुलाकात हुई। अपनी इस मुलाकात की तस्वीरें अमित शाह ने ट्विटर हैंडल पर भी साझा की हैं और इसी के साथ ही उन्होंने जूनियर एनटीआर की तारीफ भी की है। अमित शाह ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से जूनियर एनटीआर संग मुलाकात की तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें दोनों दिग्गजों को एक साथ बात करें और हाथ मिलाते देखा जा सकता है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा- “यहां हैदराबाद में एक बहुत ही प्रतिभाशाली अभिनेता और तेलुगू सिनेमा के रत्न जूनियर एनटीआर के साथ अच्छी बातचीत हुई।” जहां अमित शाह राजनीति के माहिर हैं तो वहीं जूनियर एनटीआर फिल्मी दुनिया के मंझे हुए कलाकार हैं। अपने-अपने क्षेत्र के दो दिग्गजों की मुलाकात की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों के शेयर करने के कुछ ही देर में इसे सात हजार से ज्यादा लोग री-ट्वीट कर चुके हैं वहीं कई लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं।