बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र अमेरिका से वापस लौट आए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों को इस बात की जानकारी दी। इस दौरान 87 वर्षीय दिग्गज ने अपने दूर रहने के दौरान मिली हार्दिक शुभकामनाओं के लिए आभार व्यक्त भी किया । साथ ही, उन्होंने अपने आगामी फिल्म की जानकारी भी शेयर की। धर्मेंद्र के ट्वीट में लिखा, ‘दोस्तों, मैं यूएसए से वापस आ गया हूं…एक नई फिल्म शुरू कर रहा हूं… हमेशा आपकी शुभकामनाओं और आशीर्वाद की जरूरत है।” बता दें कि धर्मेंद्र को आखिरी बार करण जौहर की ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में देखा गया था। फिल्म में उनके किरदार की खूब प्रशंसा भी हुई थी। वहीं, वह एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन की शोभा बढ़ाने के लिए तैयार हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक धर्मेंद्र लक्ष्मण उतेकर की आगामी फिल्म में शाहिद कपूर के दादा की भूमिका निभाएंगे। वहीं, अभिनेता राकेश बेदी फिल्म में अभिनेता के पिता की भूमिका निभाएंगे। इस फिल्म में कृति सेनन एक रोबोट के रूप में दिखेंगी, जबकि शाहिद कपूर एक रोबोटिक्स विशेषज्ञ की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। कुछ समय पहले धर्मेंद्र के स्वास्थ्य के बारे में अटकलें लगाई गई थीं, कई रिपोर्ट्स बताया गया था कि वह उपचार के लिए अमेरिका गए हैं। हालांकि, अभिनेता ने एक खुशनुमा वीडियो साझा करके इन अफवाहों पर तुरंत विराम लगा दिया था, जिसमें वह एक पालतू कुत्ते के साथ एंजॉय करते हुए दिखे थे। अपने कैप्शन में उन्होंने लिखा था, “दोस्तों, अमेरिका में एक सुखद छुट्टी के बाद, मैं जल्द ही अपनी नई फिल्म के लिए वापस आऊंगा। यह स्नेही पालतू जानवर मुझ पर मोहित हो गया है, हाहा।” बता दें कि सनी देओल के प्रवक्ता ने पुष्टि की थी कि धर्मेंद्र का स्वास्थ्य ठीक है और यह यात्रा महज एक पारिवारिक छुट्टी थी।