भारतीय टीम ने पिछले दो सालों में टेस्ट क्रिकेट में बढ़िया प्रदर्शन करके वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले में जगह बनाई है। टीम को अब खिताब हासिल करने के लिए न्यूजीलैंड से भिड़ना है। दोनों टीमों के बीच यह मैच 18 से 22 जून के बीच साउथम्प्टन में खेला जाएगा। इस मैच की विजेता टीम को लेकर कई दिग्गज क्रिकेटर्स पहले ही भविष्यवाणी कर चुके हैं और अब इस लिस्ट में भारत के पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान में कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे आकाश चोपड़ा का भी नाम जुड़ गया है। उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो अपलोड किया है, जिसमें वे एक फैन के सवाल का जवाब दे रहे हैं। इसमें उन्होंने कहा कि, ‘इस फाइनल मैच में न्यूजीलैंड टीम का पलड़ा भारी रहेगा। भारत को नजरंदाज करना सही नहीं होगा लेकिन इस वक्त 55-45 के अंतर से न्यूजीलैंड थोड़ा आगे है। हालांकि वे टेस्ट रैंकिंग में दूसरे पायदान पर हैं और अपने घर में काफी बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं, लेकिन अगर हम साउथम्प्टन की बात करें तो इंग्लिश कंडीशंस में वे हमसे बेहतर खेलते हैं।’ आकाश ने आगे कहा कि, ‘वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप से पहले न्यूजीलैंड वहां(इंग्लैंड में) दो टेस्ट ज्यादा खेल चुका होगा, तो इसलिए फर्क नजर आ रहा है। मेरा दिल भारतीयों के साथ है और मैं चाहता हूं कि हम कीवी टीम को हराएं लेकिन हम न्यूजीलैंड जाकर उन्हें हराने में सक्षम नहीं हैं। हमारी जिस टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उनके घर में हराया था, वह टीम पूरी स्ट्रेंथ के बाद भी कीवी टीम को उनके घर में टेस्ट सीरीज के दौरान नहीं हरा पाई थी। यह समस्या हमें साउथम्प्टन में भी देखने को मिल सकती है।’
आकाश चोपड़ा ने बताया, वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में किस टीम का पलड़ा रहेगा भारी
847