शिवसेना के उद्धव ठाकरे नीत धड़े ने इस बारे में एक बयान जारी किया। इसके मुताबिक, 1.54 लाख करोड़ रुपये के निवेश वाली परियोजना के तालेगांव में स्थापित नहीं किए जाने के खिलाफ ‘जन आक्रोश आंदोलन’ आयोजित किया जा रहा है। इस बीच केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने वेदांत-फॉक्सकॉन सेमीकंडक्टर संयंत्र महाराष्ट्र से गुजरात स्थानांतरित होने को लेकर उद्धव और आदित्य ठाकरे समेत विपक्ष को जमकर घेरा। उन्होंने विपक्ष पर घड़ियाली आंसू बहाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि विपक्ष अपने शासन के दौरान पांच बड़ी परियोजनाओं की राह में बाधा उत्पन्न करने का काम कर रहा था। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने महंगाई और वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) से जुड़े मुद्दों के विरोध में गुरुवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के काफिले पर काले झंडे लहराए। पुलिस ने कहा कि वारजे इलाके में विरोध प्रदर्शन के दौरान आप के तीन कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया। देश में 144 निर्वाचन क्षेत्रों तक पहुंचने के लिए भाजपा की ‘प्रवास’ पहल के तहत सीतारमण गुरुवार को पुणे जिले के बारामती लोकसभा क्षेत्र के तीन दिवसीय दौरे के लिए निकलीं। आप के पुणे शहर के प्रवक्ता मुकुंद किरदत ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं ने सीतारमण के काफिले को रोकने की कोशिश की और महंगाई और जीएसटी के विरोध में काले झंडे लहराए।
आदित्य ठाकरे करेंगे जन आक्रोश आंदोलन की अगुआई, आप ने केंद्रीय वित्त मंत्री को घेरा
159