पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज कामरान अकमल ने मानसिक थकान का हवाला देते हुए खेल से ब्रेक लेने के फैसले को लेकर भारत के युवा खिलाड़ी ईशान किशन पर सवाल उठाए हैं। किशन ने दिसंबर 2023 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए खुद को भारत की टीम से बाहर कर लिया था। विकेटकीपर-बल्लेबाज को तब अफगानिस्तान के खिलाफ चल रही टी20 सीरीज के लिए नजरअंदाज कर दिया गया था। इस मुद्दे पर बोलते हुए, भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि खिलाड़ी ने खुद को चयन के लिए उपलब्ध नहीं रखा और अब टीम में वापस आने के लिए किशन को घरेलू क्रिकेट खेलना होगा। किशन को इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए भी भारत की टीम में जगह नहीं मिली। केएस भरत और युवा ध्रुव जुरेल विकेटकीपर के रूप में इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट के लिए टीम का हिस्सा होंगे। अकमल ने अपने करियर में इतनी जल्दी ब्रेक लेने के लिए किशन की आलोचना की और कहा कि कैसे रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गजों को भी समान मानसिक थकान का सामना करना पड़ता है।
उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘ईशान किशन ने मानसिक थकान की वजह से खुद को दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट टीम से अलग कर लिया था और इसकी खूब चर्चा हो रही है। अपने करियर के इस शुरुआती चरण में आपको क्या मानसिक थकान हो सकती है? इस टीम में रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी हैं जो थकान से भी निपटते हैं। वे आईपीएल, अंतरराष्ट्रीय मैच खेलते हैं, जिसमें टेस्ट मैच भी शामिल हैं। इस कारण से खिलाड़ियों के ब्रेक लेने के बारे में कभी नहीं सुना। अकमल ने आगे कहा कि किशन का आराम लेने का निर्णय उनकी समझ से परे है। युवा खिलाड़ियों को अपने करियर में इतनी जल्दी ऐसी मांग नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘आप खुद को आईपीएल के दो महीने के लिए बचा रहे हैं। भारतीय टीम में खेलना बड़ी बात है और यह बहाना मेरी समझ से परे है। मुझे लगता है कि चयन समिति ने ईशान किशन को इस टीम से दूर रखकर अच्छा काम किया है। उन्हें अभी आराम करने दीजिए और फिर घरेलू क्रिकेट खेलने दीजिए। यह खिलाड़ियों के लिए एक संदेश होना चाहिए कि वे मानसिक थकान के कारण जब चाहें आराम की मांग नहीं कर सकते। यह राष्ट्रीय कर्तव्य है। आप ऐसे ही आराम की मांग नहीं कर सकते।