वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीने होने वाली वनडे शृंखला के लिए ऑलराउंडर शेरफेन रदरफोर्ड और मैथ्यू फोर्ड को 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। उनके अलावा विकेटकीपर शेन डाउरिच और सलामी बल्लेबाज केजोर्न ओटली को भी जगह दी है। डाउरिच ने 2019 में वनडे मैच खेला था। वहीं, ओटली ने 2021 जनवरी में दो वनडे में खेले थे। 25 साल के रदरफोर्ड मध्य क्रम के बल्लेबाज हैं जिन्होंने छह टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं लेकिन 2020 के बाद नहीं खेल पाए। 21 साल के फोर्ड मध्यम गति के तेज गेंदबाज हैं। टीम की अगुवाई शाई होप करेंगे और दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला वनडे तीन दिसंबर को एंटिगा में होगा। दूसरा वनडे छह दिसंबर एंटिगा में जबकि, तीसरा वनडे बारबोडस में नौ दिसंबर को खेला जाएगा। दोनों टीमें पांच मैचों की टी-20 शृंखला भी खेलेंगी।
टीम : शाई होप (कप्तान), एलिक अथानाजे, यानिक करिहा, कैची कार्टी, रोस्टन चेस, शेन डाउरिच, मैथ्यू फोर्ड, शिमरोन हेतमायर, अल्जारी जोसेफ, ब्रेंडन किंग, गुडकेश मोती, केजोर्न ओटली, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड, ओसाने थॉमस।
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए विंडीज टीम का एलान, रदरफोर्ड को किया गया शामिल
68