टेलीविजन क्वीन एकता कपूर का शो ‘नागिन 6’ इन दिनों टीआरपी लिस्ट में टॉप पांच में भी अपनी जगह नहीं बना रहा रहा है। शो की टीआरपी में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। ऐसे में मेकर्स शो में नए ट्विस्ट लाकर इसे और भी दिलचस्प बनाने की तैयारी कर रहे हैं। इसी बीच अब खबर आ रही है कि शो में जल्द ही एक नई एंट्री होने वाले है। कहा जा रहा है अभिनेत्री मानसी गुप्ता जल्द ही शो का हिस्सा बनने वाली हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शॉर्ट फिल्म ‘रिवेंज’ में नजर आईं मानसी गुप्ता को ‘नागिन 6’ का हिस्सा बनाने के अप्रोच किया गया है। ऐसे में जल्द ही शो में नया ट्रेक देखने को मिलेगा और कहानी भी इंटरस्टिंग होगी। हालांकि अभी मानसी के शो का हिस्सा बनने की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन हर जगह मानसी के नाम की चर्चा हो रही है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक इन दिनों शो में दिखाए जा रहे ट्विस्ट को दर्शक पसंद नहीं कर रहे हैं, जिसका असर इसकी टीआरपी पर भी पड़ रहा है। शो में फिलहाल तेजस्वी प्रकाश यानी प्रथा के विदेशी अवतार को दिखाया जा रहा है, जो ऋषभ से बदला लेने के लिए वापस आई है। प्रथा ऋषभ को चाकू मारने की कोशिश करती हैं, लेकिन उसे एहसास होता है कि वह उससे प्यार करती हैं और वहां से चली जाती है।
बता दें कि ‘नागिन 6’ में तेजस्वी प्रकाश और सिंबा नागपाल मुख्य भूमिका में हैं। दोनों ‘बिग बॉस 15’ में नजर आए थे, जिसके बाद उन्हें एकता कपूर ने ये शो ऑफर किया था। शो जब शुरू हुआ था तो इसे बढ़िया रिस्पांस भी मिल रहा था। लेकिन धीरे-धीरे टीआरपी लिस्ट में इसका स्थान नीचे ही होता चला गया।