#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

ऑक्शन टेबल पर बैठकर खिलाड़ियों पर दांव लगाएंगे ऋषभ पंत, बोले- बचपन का सपना पूरा हो रहा है

276
भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज और दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत इस बार नीलामी में अलग रोल में दिखाई देंगे। पंत के साथी खिलाड़ी नीलामी का हिस्सा हैं और उन पर कई फ्रेंचाइजी दांव लगाएंगी, लेकिन पंत पर कोई दांव नहीं लगेगा। ऋषभ पंत खुद दिल्ली कैपिटल्स के लिए नीलामी वाली टेबल पर बैठे होंगे और खिलाड़ियों पर दांव लगा रहे होंगे। वह इस रोल में नजर आने वाले सबसे युवा भारतीय क्रिकेटर हैं। आमतौर पर खिलाड़ी संन्यास लेने के बाद इस किरदार में नजर आते हैं। पंत नीलामी पर शामिल होने के लिए दुबई के कोका कोला एरेना में भी पहुंच चुके हैं। ऋषभ पंत साल 2022 के अंत में सड़क हादसे का शिकार हुए थे। उनकी तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराने के बाद जल गई थी और मुश्किल से पंत की जान बची थी। इस हादसे में उन्हें गंभीर चोटें आई थीं और हादसे के बाद पंत को कई सर्जरी करानी पड़ी। उनके पैर में काफी गंभीर चोट लगी थी और इससे उबरने में उन्हें काफी समय लगा। हालांकि, सर्जरी के बाद उन्होंने तेजी से रिकवरी की है और मैदान पर वापसी करने के बेहद करीब हैं। फिलहाल ऋषभ पंत जिम में पसीना बहा रहे हैं और मुश्किल एक्सरसाइज के जरिए खुद को विकेटकीपिंग और लंबे समय तक बल्लेबाजी के लिए तैयार कर रहे हैं। इस बीच दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें नया रोल दिया है। वह नीलामी के दौरान टीम की टेबल पर होंगे और अपनी जरूरत के हिसाब से खिलाड़ियों को खरीद सकेंगे। पंत खुद खिलाड़ियों पर बोली लगाएंगे और आईपीएल मुकाबलों के दौरान कप्तानी करते हुए उन्हीं खिलाड़ियों के साथ मैदान पर भी नजर आएंगे। नीलामी में अपने नए किरदार को लेकर उन्होंने कहा कि बचपन से वह चाहते थे कि आईपीएल में किसी न किसी टीम के लिए वह किसी किरदार में अपना योगदान दे सकें तो बेहतर होगा और अब यह सपना सच होने पर वह बेहद खुश हैं। अपनी वापसी को लेकर उन्होंने कहा कि यह काफी मुश्किल था। शुरुआत में काफी दर्द झेलना पड़ा, लेकिन धीरे-धीरे चीजें आसान हो गईं और अब वह दमदार वापसी के बेहद करीब हैं।