भारत में हर दिन नए-नए तरीके से फ्रॉड किए जा रहे हैं। कभी निवेश के नाम पर तो कभी कस्टमर केयर के नाम पर। अब फ्रॉड का एक नया तरीका सामने आया है। एक शख्स को ऑनलाइन क्लास ज्वाइन करना इतना महंगा पड़ा है कि जिसके बारे में उसने कभी सोचा नहीं होगा। शख्स को 64 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। ऑनलाइन फ्रॉड का यह ताजा मामला विशालाक्षी नगर (विशाखापत्तनम) का है और यह फ्रॉड व्हाट्सएप के जरिए किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक पीड़ित Stock Exchange नाम के एक व्हाट्सएप ग्रुप में मेंबर था और उसको उसी ग्रुप से स्टॉक मार्केट में सर्टिफिकेशन और ट्रेनिंग की क्लास के लिए एक अन्य ग्रुप में एड किया गया। इस दौरान पीड़ित से सिक्योरिटी के नाम पर पैसे मांगे गए और निवेश भी यह करके कराया गया कि दोगुना रिटर्न मिलेगा। करीब 64 लाख रुपये निवेश करने के बाद पीड़ित को महसूस किया है उसके साथ ठगी हो गई। इसके बाद उसने पुलिस में इसकी शिकायत की है। हर दिन सरकार तमाम चैनल के जरिए लोगों को स्कैम के बारे में आगाह कर रही है लेकिन लोग हैं कि सुन नहीं रहे। पहले कम पढ़े लोग स्कैम के शिकार होते थे, लेकिन ऑनलाइन दुनिया में पढ़े लिख ही शिकार हो रहे हैं। सरकार बार-बार कह रही है कि किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक ना करें और किसी एप को फोन में डाउनलोड ना करें। पैसे निवेश करने की गलती ना करें, लेकिन लोग सरकार की बातों को अनसुना कर रहे हैं और फिर स्कैम के शिकार हो रहे हैं।
ऑनलाइन क्लास ज्वाइन करना पड़ा महंगा, खाते से निकल गए 64 लाख
1693