महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के कांदिवली थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात 12 बजकर 15 मिनट पर बाइक सवार दो बदमाशों ने सड़क पर खड़े लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस वारदात में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए। फायरिंग के बाद सभी बदमाश फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और जांच शुरू कर दी है। इस मामले पर मुंबई पुलिस के डीसीपी ठाकुर ने बताया कि दोनों आरोपियों ने कुल 4 राउंड फायर किए। वारदात के पीछे की सही वजह जांच के बाद ही सामने आ पाएगी।
कांदिवली में बाइक सवार दो बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग, एक की मौत, तीन घायल
194