थाणे क्राइम ब्रांच को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। दरअसल क्राइम ब्रांच की वसूली विरोधी सेल की टीम ने मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से विजय पुरुषोत्तम साल्वी उर्फ विजय तंबात को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किया गया विजय तंबात कुख्यात गैंगस्टर रवि पुजारी का करीबी है। विजय के खिलाफ कासरवाडावल्ली पुलिस स्टेशन में जबरन वसूली के एक मामला दर्ज था। पुलिस ने बताया कि देश से फरार चल रहे साल्वी के खिलाफ आईपीसी और मकोका की धारा 385 और अन्य प्रावधानों में मामला दर्ज था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर भी जारी किया था। पुलिस के अनुसार, साल्वी संयुक्त अरब अमीरात से मुंबई हवाई अड्डे पहुंचा था, तभी आव्रजन अधिकारियों ने उसे पकड़कर ठाणे पुलिस की अपराध शाखा के अधिकारियों को सौंप दिया। साल्वी जबरन वसूली के एक मामले में वांछित था और इस मामले में गैंगस्टर रवि पुजारी ने 2017 में रोमा बिल्डर्स के महेंद्र पमनानी से 10 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी।
क्राइम ब्रांच की बड़ी सफलता, गैंगस्टर रवि पुजारी का करीबी मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार
77