#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

क्वेटा ग्लेडिएटर्स को हराकर कराची किंग्स ने बनाई PSL 2021 के प्लेऑफ में अपनी जगह

588

गत चैंपियन कराची किंग्स की टीम ने करो या मरो मुकाबले में क्वेटा ग्लेडिएटर्स को 14 रनों से हराकर पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के प्लेऑफ में अपनी जगह बना ली है। दानिश अजीज की तूफानी पारी की बदौलत कराची ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए। जिसके जवाब में कप्तान सरफराज अहमद की 51 रनों की आतिशी पारी के बावजूद क्वेटा ग्लेडिएटर्स की टीम 162 रन ही बना सकी। कराची किंग्स और लाहौर कलंदर्स के बराबर 14 प्वॉइंट्स थे, लेकिन कराची की टीम को बेहतर रनरेट का फायदा मिला। दानिश अजीज ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए महज 13 गेंदों पर 45 रन ठोके। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने पारी के 19वें ओवर में जैक विल्डरमथ को लगातार चार छक्के और दो चौके जड़े। इसके जवाब में क्वेटा की टीम कप्तान सरफराज अहमद की 33 गेंद में नाबाद 51 रन की पारी के बावजूद सात विकेट पर 162 रन ही बना सकी। कराची की ओर से तेज गेंदबाज मोहम्मद इलियास ने 39 रन देकर तीन जबकि अर्शद इकबाल ने 39 रन देकर दो विकेट चटकाए। कराची किंग्स को शरजिल खान और बाबर आजम ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई और दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए महज 9.1 ओवर में 71 रन जोड़े। बाबर अब्दुल नासिर की गेंद पर 23 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद टीम ने अपने चार विकेट बेहद जल्दी गंवा दिए। कप्तान इमाद वसीम भी महज 3 रन बनाकर पवेलियन लौटे। ग्लेडिएटर्स की तरफ से एरिश खान ने चार विकेट झटके। 177 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी क्वेटा ग्लेडिएटर्स की तरफ से कप्तान सरफराज अहमद को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका।

7 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *