सिंगापुर 9 से 12 जनवरी तक गांधीनगर में वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट (वीजीजीएस) में सहभागी देश के रूप में भाग लेगा। नई दिल्ली स्थित सिंगापुर उच्चायोग ने बयान जारी कर यह जानकारी दी है। सिंगापुर उच्चायोग ने बयान में कहा है कि सिंगापुर और उसकी कंपनियां गुजरात राज्य के साथ आर्थिक सहयोग मजबूत करेंगी। यह गुजरात की हरित अर्थव्यवस्था और स्थिरता के क्षेत्र में विस्तारित निवेश के जरिये किया जाएगा। गांधीनगर में 9 से 12 जनवरी तक आयोजित वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट (वीजीजीएस) के दौरान निवेश की जानकारी दी जाएगी। सिंगापुर 30 अन्य देशों के साथ वीजीजीएस में एक भागीदार देश के रूप में भाग लेगा। राज्य में मजबूत उपस्थिति के साथ सिंगापुर की कंपनियों को संचालन में मदद के लिए एक समर्पित सिंगापुर मंडप भी स्थापित किया जाएगा। एक अन्य बयान में सिंगापुर ने तमिलनाडु ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट 2024 में भी अपनी भागीदारी की जानकाी दी। इसका आयोजन 7 और 8 जनवरी को चेन्नई में किया जाएगा। बयान में कहा गया है कि सिंगापुर और उसकी कंपनियां तमिलनाडु राज्य के साथ आर्थिक सहयोग को मजबूत करेंगी। यह तमिलनाडु की हरित अर्थव्यवस्था और स्थिरता क्षेत्र के साथ-साथ बुनियादी ढांचे के विकास (डेटा केंद्रों, आईटी पार्क और रसद सहित) क्षेत्र में अपना निवेश बढ़ाएगा। इन निवेशों की घोषणा 7 और 8 जनवरी को चेन्नई में आयोजित तमिलनाडु ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट (टीएनजीआईएम) के दौरान की जाएगी। सिंगापुर उच्चायोग ने बताया कि सिंगापुर आठ अन्य देशों के साथ टीएनजीआईएम में पहले भागीदार देश के रूप में भाग लेगा।
गुजरात और तमिलनाडु के इन्वेस्टर्स समिट में हिस्सा लेगा सिंगापुर, उच्चायोग ने बयान जारी कर यह कहा
64