आईपीएल 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में सामने आए कोरोना मामलों पर दीपक चाहर ने सफाई देते हुए कहा है कि टीम ने किसी भी प्रोटोकॉल का उल्लंघन नहीं किया था और उनको नहीं पता कि क्या गलत हुआ। गौरतलब है कि सीएसके टीम के बॉलिंग कोच लक्ष्मीपति बालाजी, माइकल हसी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद बीसीसीआई ने इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन को स्थगित करने का फैसला किया था। स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत करते हुए दीपक ने कहा, ‘जैसे ही कुछ रिपोर्ट्स पॉजिटिव आईं, तो टीम मैनेजमेंट ने हमको आइसोलेट होने को कहा। हमारे रोज टेस्ट हुए और रिपोर्ट नेगेटिव आई, तो वह एक बड़ी राहत थी। लेकिन, कोई भी खिलाड़ी घबराया नहीं और सबने मिलकर काफी अच्छे से मैनेज किया। कोई भी प्रोटोकॉल का उल्लंघन नहीं हुआ। लेकिन, जाहिर तौर पर मुझे नहीं पता कि क्या गलत हुआ। यह कहना काफी मुश्किल है, क्योंकि सभी खिलाड़ियों ने बायो-बबल का अच्छी तरह से पालन किया था। जब आप एक शहर से दूसरे शहर के लिए बबल बनाते हैं, तो यह एक मुश्किल काम होता है। लेकिन, मैं यह कहने की स्थिति में नहीं हूं कि आखिर असल में हुआ क्या।’ दीपक ने कहा कि ऐसे समय में आईपीएल होना चाहिए था। उन्होंने कहा, ‘यह बिल्कुल चैलेंजिंग था, लेकिन ऐसे समय में आईपीएल होना जरूरी था। हर तरफ काफी निराशा है, लेकिन कम से कम हम उनको कुछ घंटों के लिए एंटरटेन कर रहे थे। हम पब्लिक के लिए खेल रहे थे और वहीं हमारा मोटिवेशन था।’ केकेआर के खिलाड़ी वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर सबसे पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और केकेआर के बीच होने वाले मुकाबले को रिशेड्यूल कर दिया गया था। हालांकि, उसके बाद कई केस सामने आए और टूर्नामेंट को स्थगित करना पड़ा।
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में कोरोना पॉजिटिव निकले मामलों पर दीपक चाहर बोले- किसी ने प्रोटोकॉल को नहीं तोड़ा
631