भारत ने एशिया कप के फाइनल में रविवार (17 सितंबर) को श्रीलंका के खिलाफ 10 विकेट से जीत हासिल की। इस मैच में टीम इंडिया के मोहम्मद सिराज ने घातक गेंदबाजी की। उन्होंने सात ओवर में 21 रन देकर छह विकेट अपने नाम किए। सिराज को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला। उन्होंने सिर्फ मैच में खतरनाक गेंदबाजी ही नहीं की, बल्कि अपनी पुरस्कार राशि मैदानकर्मियों को सौंपकर प्रशंसकों का दिल भी जीत लिया। सिराज को मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए। उन्हें पुरस्कार राशि में 5000 डॉलर (करीब 4.15 लाख रुपये) मिले। सिराज ने दरियादिली दिखाते हुए इस राशि को मैदानकर्मियों को सौंप दिया। उन्होंने कहा, ”यह नकद पुरस्कार मैदानकर्मियों को जाता है। उनके बिना यह टूर्नामेंट संभव नहीं होता।” एशिया के अधिकांश मैचों में बारिश ने खलल डाला। इस दौरान मैदानकर्मियों को बार-बार कवर लाने पड़ते थे। उन्होंने इस टूर्नामेंट के आयोजन में अहम भूमिका निभाई। भारत के कप्तान रोहित शर्मा और श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने उनकी तारीफ की। सिराज ने कमेंटेटेर रवि शास्त्री ने पहला सवाल बिरयानी को लेकर किया। उन्होंने पूछा, ”क्या आपने आज बिरयानी खाया था?” इस पर सिराज ने कहा कि आज बिरयानी नहीं खाया था। इसके बाद उन्होंने आगे अपनी गेंदबाजी को लेकर बाती। सिराज ने कहा, ”काफी समय से अच्छी गेंदबाजी कर रहा हूं। जब तेज गेंदबाजों के बीच अच्छा तालमेल होता है तो यह टीम के लिए मददगार होता है। यह मेरे करियर की सबसे अच्छी गेंदबाजी है।”
छह विकेट लेने वाले मोहम्मद सिराज ने जीता दिल, प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड मिलने पर किया यह काम
940
вывод из запоя в стационаре вывод из запоя в стационаре .