चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 2022 आईपीएल सीजन खराब रहा था। टीम आईपीएल इतिहास में सिर्फ दूसरी बार प्लेऑफ के लिए नहीं क्वालिफाई कर पाई थी। टीम 2022 आईपीएल में नौवें स्थान पर रही थी। चेन्नई की टीम 14 मैचों में से सिर्फ चार मैचों में जीत हासिल कर पाई। बीच आईपीएल में चेन्नई टीम के मैनेजमेंट में भी परेशानी दिखाई पड़ी थी। आईपीएल के शुरुआत में रवींद्र जडेजा को टीम का कप्तान बनाया गया था। हालांकि, शुरुआती कुछ मैचों में हार के बाद मैनेजमेंट ने फैसला बदला और जडेजा को कप्तानी छोड़नी पड़ी और दोबारा महेंद्र सिंह धोनी को कप्तानी सौंपी गई। इतना ही नहीं जडेजा चेन्नई के आखिरी चार मैच भी नहीं खेले। इसके बाद सीएसके में उनके भविष्य को लेकर सवाल उठने लगे थे।आईपीएल के बाद अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट्स शुरू हुए और जडेजा और सीएसके के बीच विवाद शांत हो गया था। पिछले कुछ महीनों में सोशल मीडिया पर जडेजा की एक्टिविटी ने उनके और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच विवाद की खबरों को एकबार फिर तूल दे दी है। भारतीय ऑलराउंडर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम प्रोफाइल से चेन्नई से जुड़ी यादों को मिटा दिया था। उन्होंने 2021 और 2022 में पोस्ट की गई तस्वीरों को डिलीट कर दिया था। अब जडेजा की एक और हरकत ने फैन्स को सोचने पर मजबूर कर दिया है। उन्होंने अब अपने ट्विटर प्रोफाइल से चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़े एक ट्वीट को डिलीट कर दिया है। इसके बाद फैन्स मानने लगे हैं कि जडेजा का चेन्नई में सफर खत्म हो चुका है और वह अगले साल इस टीम से आईपीएल खेलते नहीं दिखेंगे।
जडेजा ने चेन्नई सुपर किंग्स में भविष्य को लेकर चार शब्दों का रिप्लाई डिलीट किया, फैन्स बोले- अब सब खत्म
158