भिवंडी । एच बी टी न्यूज नेटवर्क
जमीअतुल मंसूर ने सऊदी में फंसे मंसूरी को छुड़वाया हबीब मंसूरी जो सऊदी अरब में दो साल से फसे हुए थे। उनपर हुरूब और मतलूब (वांटेड) का केश उनका कफील ने लगा दिया था जिस वजह से वो हिन्दुस्तान नही आ पा रहे थे तो इनका संपर्क सऊदी में कारी इस्तियाक अहमद मंसूरी से हुई तो उन्होंने जमीअतुल मंसूर के प्रदेश युवा अध्यक्ष आज़ाद हुसैन मंसूरी से बात कराया फिर आजाद हुसैन मंसूरी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इंडियन एममबेंसी और विदेश मंत्रालय से संपर्क किया और तीन महीने की कोशिश के बाद इंडियन एममबेंसी ने मामले को कुशलतापूर्वक इस केश को अंजाम तक पहुचाया और आज हबीब मंसूरी अपने परिवार के साथ हैं और हबीब मंसूरी ने
जमीअतुल मंसूर के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व राज्य मंत्री उत्तरप्रदेश जावेद इक़बाल मंसूरी, R A उस्मानी मंसूरी उपाध्यक्ष पूर्व राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र अध्यक्ष आरिफ मंसूरी प्रदेश युवा अध्यक्ष आज़ाद हुसैन मंसूरी, फ़हीम मंसूरी, शमीम मंसूरी, सहजाद मंसूरी, सब्बीर मंसूरी,इरफान मंसूरी, साजिद पिंजारी, सिकंदर नदाफ,अंसार मंसूरी और पूरी जमीअतुल मंसूर का आभार व्यक्त किया। आप को बता दें की यह कोई पहली घटना नहीं है बल्कि इसे पहले भी एक मंसूरी समाज के नवजावन को आजाद हुसैन मंसूरी और नज़ीर मंसूरी के मदद से
सऊदी में फंसे मंसूरी समाज के नवजवान को चोड़वाया गया है। आजाद मंसूरी के इस काम से मंसूरी समाज व शहर में चारो तरफ सराहना हो रही है। आजाद हुसैन ने एच बी टी न्यूज से बात की और बताया कि यह मेरा कर्तव्य है जिस भरोसे से मुझे मंसूरी समाज का इतना बड़ा अवदा दिया गया है उसे भरोसे के साथ मै उन उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा।
вывод запой нижний https://snyatie-zapoya-na-domu13.ru/ .
вывод из запоя в стационаре вывод из запоя в стационаре .
способ заработка в интернете kak-zarabotat-v-internete11.ru .
снятие ломки наркомана снятие ломки наркомана .
электрический карниз для штор купить электрический карниз для штор купить .
проверенные капперы проверенные капперы .