उत्तर प्रदेश । गाजीपुर 9सितम्बर 2018
मंसूरी समाज के बेहतरी के लिए काम करने वाली आल इण्डिया तंजीम जमीअतुल मंसूर सिर्फ सामाजिक कामो को ही अंजाम नहीं देती बल्कि हिंदुस्तान के किसी भी कोने में यदि किसी मंसूरी के साथ जुल्म होता है तो उसके हक़ की लड़ाई लड़ने में भी पीछे नहीं रहती है।
यह बात आज आल इण्डिया जमीअतुल मंसूर के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सूफी मकसूद अली मन्सूरी ने जमीअतुल मंसूर जिला गाजीपुर द्वारा आयोजित मंसूरी कांफ्रेस में मुख्य अतिथि के रूप में समारोह को सम्बोधित करते हुए कही।
देश के कई प्रदेशो और जिलों से आये मंसूरी समाज के लोगो से मक़सूद मंसूरी ने कहा जमीअतुल मंसूर लखनऊ में मंसूरी हाउस बनाने जा रहा है जिसमे लखनऊ से बहार से आने वाले लोग रुक सकेंगे। उन्होंने कहा लखनऊ में मंसूरी हाउस बनाने का जबसे राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री जावेद इक़बाल मंसूरी ने एलान किया है तबसे हैदराबाद,दिल्ली ,भोपाल ,मुंबई समेत कई जिले के मंसूरी समाज के लोग मंसूरी हाउस बनाने के बात कर रहे है ,यह अच्छी शुरुवात है ,मक़सूद मंसूरी ने तंजीम के बारे में विस्तार से लोगो को बताया और जमीअतुल मंसूर से जुड़ने की अपील की।
शाह लगन पैलेस सययद बाडा़ गाजीपुर में आयोजित इस सम्मलेन में बिहार प्रदेश के महासचिव निशात अनवर पप्पू मन्सूरी ने शिरकत की इस मंसूरी कांफ्रेंस का आयोजन जमीयतुल मनसूर गाजीपुर के प्रभारी सुबराती मनसूरी ने किया था।
जमीयतुल मंसूर मंसूरी बिरादरी पर होने वाले जुल्मो पर लड़ेगी लड़ाई
904