भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टी-20 का मैच पूर्वोत्तर भारत के गुवाहाटी शहर के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को खेला जाएगा। इसे लेकर क्रिकेट प्रेमियों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। एक समय था जब टिकटों की बिक्री के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाना पड़ता था। जिला संघों के भेजे गए टिकट में से 40 से 50 फीसदी टिकट लौट आते थे, लेकिन अब सौ से भी कम वापस आए हैं। इस मैच के सभी टिकट कुछ ही मिनटों में बिक गए। इसे लेकर असम क्रिकेट एसोसिएशन काफी खुश है। पिछले दो वर्षों से यहां के क्रिकेट प्रेमी इस दिन का इंतजार कर रहे थे। असम क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव देवजीत साइकिया ने कहा, टिकट की बिक्री को देख कर अंदाज लगाया जा सकता है कि क्रिकेट फैंस के बीच इस मैच को लेकर कितना उत्साह है। साइकिया ने कहा, मैदान दर्शकों से खचाखच भरा होगा। मैदान में दर्शकों के लिए करीब 38,000 सीट हैं, जिसमें से आम जनता के लिए 21,200 टिकट उपलब्ध कराए थे और दो चरण में ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा सभी टिकट बिक गए। टिकट बिकने में ज्यादा समय नहीं लगा। जिला संघ द्वारा 12,000 टिकट जनता के लिए उपलब्ध कराए गए थे और इनकी बिक्री में भी समय नहीं लगा। साइकिया ने कहा, आमतौर पर जिला संघ को भेजे टिकट में 40 से 50 फीसदी टिकट बिना बिके लौटते हैं। इस बार मुश्किल से 100 टिकट हमारे पास लौटे हैं। गुवाहाटी में एसीए स्टेडियम में दर्शकों की क्षमता 39,500 है। देवजीत ने दावा किया, प्रशंसकों का खेल के प्रति यह प्यार उत्साहित करने वाला है। प्रशंसकों को अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को पास से देखने का मौका मिलेगा। यहां एक अलग तरह का उत्साह देखने को मिलेगा। असम ने आखिरी बार जनवरी 2020 में मैच की मेजबानी की थी, जो कि बारिश की भेंट चढ़ गया था। दुर्गा पूजा के दिन मैच होने के कारण तो कई तरह की अतिरिक्त सुविधाएं दी जा रही हैं।
टी-20 का जादू, पहले लौटते थे 40 से 50 फीसदी टिकट, इस बार खचाखच भरा होगा मैदान
229