रणवीर सिंह अपने बोल्ड फोटोशूट की वजह से अब भी सुर्खियों में बने हुए हैं। अभिनेता ने बीते दिनों एक मैग्जीन के लिए बिना कपड़ों के फोटोशूट करवाया था, जिस पर खूब बवाल हुआ। एक तरफ रणवीर को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया तो दूसरी तरफ अभिनेता के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हुई। हालांकि, बॉलीवुड कलाकारों ने इस मामले में रणवीर का खुलकर सपोर्ट किया और अब ट्विंकल खन्ना ने भी रणवीर सिंह के फोटोशूट पर प्रतिक्रिया दी है। ट्विंकल खन्ना ने एक ब्लॉग लिखा है, जिसमें उन्होंने रणवीर के बोल्ड फोटोशूट पर अपनी राय रखी है। यह ब्लॉग उन्होंने ट्विटर पर शेयर किया है, जिसके साथ उन्होंने लिखा है, ‘1891 में कथित तौर पर ठाणे में स्थित दुनिया की पहली न्यूडिस्ट कॉलोनी से लेकर हमारे नए न्यूडिस्ट रणवीर सिंह तक। इस सब की तह तक जाना।’ ब्लॉग में ट्विंकल का कहना है कि वह अंडर एक्सपोज्ड है। दूरबीन या मैग्नीफाइंग ग्लास लेकर जूम करके देखने के बाद भी उन्हें कुछ भी नजर नहीं आ रहा है। ट्विंकल का मानना है कि रणवीर सिंह के खिलाफ की गई एफआईआर समाज के एक तबके की प्रतिक्रिया है। इसके साथ उन्होंने एक घटना का जिक्र भी किया, जो उनके लिए शर्मनाक है। उन्होंने बताया कि जब वह रिसर्च के लिए रणवीर सिंह के फोटो को बार-बार लैपटॉप पर जूम करके देख रही थीं, तभी अचानक उनका बेटा आ गया, जिस वजह से वह शर्मिंदा हो गई थीं।
रणवीर सिंह के बोल्ड फोटोशूट पर विद्या बालन का रिएक्शन काफी वायरल हुआ था। अभिनेत्री ने कहा था कि उन्हें रणवीर के बोल्ड फोटोज से कोई परेशान नहीं है। विद्या के इस बयान का जिक्र भी ट्विंकल ने अपने लेख में किया है। इसके अलावा, ट्विंकल खन्ना ने रणवीर की तारीफ करते हुए कहा कि अभिनेता की तस्वीरें अंडर एक्सपोज्ड हैं। मैग्नीफाइंग ग्लास, दूरबीन और चश्मा लेकर भी कुछ नहीं दिख रहा है। बता दें कि रणवीर के बोल्ड फोटोशूट पर आलिया भट्ट, करीना कपूर, उर्फी जावेद, दीपिका पादुकोण, राखी सावंत, स्वरा भास्कर समेत कई अभिनेत्रियों के बयान सामने आ चुके हैं।