नई सरकार बनने के बाद पहली बार राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का सीएम नीतीश कुमार पर बयान आया है। जिस तरह से मुस्कुराते हुए नीतीश कुमार पर प्रतिक्रिया दी, उससे ऐसा लग रहा है कि वह नीतीश कुमार को फिर से मौका दे सकते हैं। नीतीश के पाला बदलने के सवाल पर लालू प्रसाद ने कहा कि नीतीश जी की अब पाला बदलने की आदत सी हो गई है। हमने ऐसा नहीं सोचा नहीं था। गुरुवार को नीतीश कुमार से प्रेम से मुलाकात के सवाल पर उन्होंने कहा कि विधानसभा परिसर से वह उतर रहे तो मैं चढ़ रहा था। मैंने उन्हें शुभकामना और बधाई भी दी। नीतीश कुमार को फिर मौका देने के सवाल पर लालू प्रसाद ने कहा कि आयेंगे तो देखेंगे। वहीं दरवाजा खुला रहने के सवाल पर उन्होंने कहा कि दरवाजा तो खुला ही रहता है हमेशा। राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने के सवाल पर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी में कोई कमी नहीं है। वह प्रधानमंत्री बनेंगे।
तेजस्वी बोले- सीएम नीतीश थक चुके हैं
वहीं राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल हुए तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि आप तो जानते ही हैं हमारे मुख्यमंत्री कैसे हैं। जब वह भाजपा छोड़कर हमारे साथ आए थे तो कहा कि मर जाऊंगा लेकिन भाजपा में नहीं जाऊंगा। हमलोग सोचे कि शायद वह इस बार नहीं जाएंगे। इसलिए साथ रहे। लेकिन, वह फिर से पलट गए और जाकर भाजपा के साथ मिल गए। तेजस्वी यादव ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार अब थक चुके हैं। यह बात जनता भी जान चुकी है।
‘दरवाजा तो हमेशा…’, नीतीश की महागठबंधन में वापसी पर बोले लालू यादव, राहुल गांधी पर कही ये बात
62