#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

दिल्ली में कोरोना के सिर्फ 487 नए मामले, बीते ढाई महीने में सबसे कम; पॉजिटिविटी रेट भी घटा

703

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के दैनिक मामले लगातार कम हो रहे हैं। गुरुवार को कोरोना के सिर्फ 487 नए मामले सामने आए हैं, जोकि पिछले ढाई महीने में सबसे कम हैं। पॉजिटिविटी रेट घटकर 0.61 फीसदी पर आ गया है। सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 487 नए केस मिले हैं। साथ ही 45 लोगों की संक्रमण के चलते जान चली गई। वहीं, 1058 लोग कोरोना बीमारी से ठीक भी हो गए हैं। अभी एक्टिव मामलों की संख्या 8,748 है, जिनका होम आइसोलेशन या फिर अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
मालूम हो कि दिल्ली में बुधवार को कोविड-19 के 576 नए मामले सामने आए थे, जिसके बाद शहर में संक्रमण की दर 0.78 प्रतिशत हो गई थी। बीते दिन 103 और मरीजों की बीमारी से मौत हो गई थी। दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 के ढाई महीनों में सबसे कम 623 मामले सामने आए थे और 62 लोगों की मौत हुई थी जबकि संक्रमण की दर एक प्रतिशत से नीचे थी। शहर में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 648 मामले सामने आए थे और 86 मरीजों की मौत हुई थी जबकि संक्रमण दर 0.99 प्रतिशत थी। वहीं, रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में 946 नये मामले सामने आए थे और 78 मरीजों की मौत हुई थी।
देश में कोविड-19 की दूसरी लहर का प्रसार होने के बाद, दिल्ली में रोजाना के मामलों और मौतों में 19 अप्रैल के बाद से वृद्धि देखी गई थी। तीन मई को शहर में एक दिन में सर्वाधिक 448 मरीजों की मौत हुई थी। हालांकि, पिछले कुछ दिनों से संक्रमण के दैनिक मामलों और मरीजों की मौत की संख्या में गिरावट देखी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *