
नई दिल्ली: दिल्ली में एक बार फिर कोविड जांच के रेट कम करते हुए नई कैपिंग जारी कर दी गई है। राजधानी में कोविड जांच कराना 200 रुपए और सस्ता हो गया है। कोविड की आरटीपीसीआर जांच (RTPCR) अब लैब में 300 रुपए में होगी। घर पर आकर सैंपल लेने पर आरटीपीसीआर जांच के लिए 500 रुपए देने होंगे। रैपिड एंटीजन टेस्ट (RAT) की दर 100 रुपए तय कर दी गई है। गुरुवार को दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा नई जांच दर का आदेश जारी कर दिया गया है।
नए आदेश के तहत तीनों कैटिगरी में दर में 200-200 रुपए की कटौती की गई है। इससे पहले आरटीपीसीआर की दर लैब में 500 रुपए थी, जिसमें अब 200 रुपए की कमी कर 300 रुपए फिक्स कर दी गई है। इसी तरह होम कलेक्शन की स्थिति में पहले 700 रुपए लिए जाते थे, अब इसमें 200 रुपए की कमी कर 500 रुपए तय कर दी गई है। वहीं पहले रैपिड एंटीजन टेस्ट 300 रुपए में किए जाते थे, अब इसमें भी 200 रुपए कम कर 100 प्रति सैंपल की दर फिक्स कर दी गई है।
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आदेश के अनुसार, जांच के लिए जारी नई कैपिंग तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है। प्राइवेट लैब या अस्पतालों को जांच के 30 मिनट के भीतर आईसीएमआर के पोर्टल पर सभी जानकारी उपलब्ध करने के लिए कहा गया है और 12 घंटे के भीतर जांच रिपोर्ट देना भी जरूरी बताया गया है। इन निर्देशों के सख्ती से पालन के लिए सभी जिला प्रशासन को भी सूचना भेज दी गई है।
यहां बता दें कि, दिल्ली में जब कोरोना की शुरुआत हुई थी तो उस समय आरटीपीसीआर सैंपल की जांच 4500 रुपए में की जाती थी। फिर इसमें सरकार ने दखल दिया और इसकी कीमत 2400 की गई। इसके बाद 2400 से कम करके 800 किया गया। फिर पिछले साल अगस्त में लैब में जाकर जांच कराने पर एक सैंपल की दर 500 रुपए और होम कलेक्शन का रेट 700 रुपए तय किया गया और रैपिड एंटीजन की दर 300 रुपए किए गए थे। अब एक बार फिर सरकार ने जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए यह फैसला किया है।