#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

धनुष की फिल्म ‘डी 51’ की शूटिंग रद्द, यातायात बाधित होने पर तिरुपति प्रशासन ने नहीं दी अनुमति

38

साउथ अभिनेता धनुष इन दिनों अपने कई प्रोजेक्ट्स को लेकर सुर्खियों में हैं। अभिनेता ‘डी 50′,’डी 51’ के अलावा अपनी तीसरी फिल्म का निर्देशन करने की तैयारी में भी हैं। हाल ही में धनुष निर्माता शेखर कम्मुला के साथ ‘डी 51’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग तिरुपति में चल रही थी, लेकिन यातायात बाधित होने के कारण प्रशासन ने शूटिंग के लिए दी गई अनुमति रद्द कर दी है।
प्रशासन ने रद्द की अनुमति
धनुष की आगामी फिल्म ‘डी 51’ की शूटिंग तिरुपति में चल रही थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म की शूटिंग के लिए दी गई अनुमति रद्द कर दी है। बताया जा रहा है कि फिल्म के निर्माताओं ने तिरुपति पहाड़ी की तलहटी में अलबिरी क्षेत्र में शुरू की थी। इसके कारण वाहनों को दूसरे मार्ग से मोड़ना पड़ा और यातायात अवरुद्ध हो गया। फिल्म ‘डी 51’ में अभिनेता धनुष मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। अभिनेता ने आलावा नागार्जुन अक्किनेनी और रश्मिका मंदाना पहली बार किसी फिल्म में एक साथ काम करते दिखेंगे। श्री वेंकटेश्वर सिनेमाज एलएलपी और एमिगो क्रिएशन प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले सुनील नारंग और पुस्कुर राम मोहन राव द्वारा किया जा रहा है। यह फिल्म हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज होगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, निर्माता इस फिल्म को अगले वर्ष सिनेमाघरों में रिलीज करने की योजना बना रहे हैं। धनुष का वर्कफ्रंट के बारे में बात करें, तो फिल्म ‘कैप्टन मिलर’ के बाद अभिनेता इन दिनों अस्थायी शीर्षक ‘डी 50’ पर भी काम कर रहे हैं। अभिनेता की ‘पा.पांडी’ के बाद उनकी दूसरी निर्देशित फिल्म है। इस फिल्म में एसके सूर्या, कालिदास जयराम, अनुपमा परमेश्वरन सहित कई अन्य कलाकार मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। इसके अलावा धनुष अपनी तीसरी फिल्म का निर्देशन करने के लिए भी तैयार हैं। उनकी इस फिल्म का नाम ‘निलावुकु एनमेल एन्नाडी कोबम’ है। इस फिल्म में प्रिया प्रकाश वारियर, मैथ्यू थॉमस, अनिखा सुरेंद्रन के अलावा कई जाने माने कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।