सनातन के मुद्दे पर अपनी ही पार्टी कांग्रेस को खरी-खरी सुनाने वाले आचार्य प्रमोद कृष्णम ने गुरुवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें श्री कल्कि धाम के शिलान्यास समारोह के लिए आमंत्रित किया। पीएम मोदी ने आमंत्रण स्वीकार करते हुए 19 फरवरी को उत्तर प्रदेश के संभल में समारोह में शामिल होने की घोषणा की है। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पीएम मोदी से मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया एक्स पर साझा की हैं। आचार्य प्रमोद ने पीएमओ इंडिया (प्रधानमंत्री कार्यालय) को टैग करते हुए लिखा, 19 फरवरी को आयोजित ‘श्री कल्कि धाम’ के शिलान्यास समारोह में भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को आमंत्रित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, मेरे इस पवित्र ‘भाव’ को स्वीकार करने के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी का हार्दिक आभार एवं साधुवाद। वहीं, पीएम मोदी ने निमंत्रण स्वीकार करते हुए एक्स पर लिखा, आस्था और भक्ति से जुड़े इस पावन अवसर का हिस्सा बनना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने निमंत्रण के लिए आचार्य प्रमोद कृष्णम का आभार जताया। इस पर आचार्य प्रमोद ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, श्री हरि विष्णु के ‘दशम’ और अंतिम अवतार भगवान श्री कल्कि नारायण की अवतरण स्थली संभल की पावन धरा पर आपका स्वागत है।
पीएम मोदी ने स्वीकारा कांग्रेस नेता का न्योता, कल्कि धाम के शिलान्यास समारोह में होंगे शामिल
898