#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

पूजा अवस्थी द्वारा ब्रेस्ट कैंसर अवेर्नेस कार्यक्रम संपन्न महिलाये हर तीन महीने में अपनी जाँच करवाएं – डॉ.सुषमा तोमर

636

कल्याण । युसुफ मंसूरी
कल्याण के रौनक सिटी में मिसेस इंडिया प्राइड ऑफ़ नेशन 2019 की फायनलिस्ट पूजा अवस्थी ने महिलाओं को प्रोत्साहित करने हेतू महिलाओं को होनेवाले ब्रेस्ट कैंसर से समय रहते किस प्रकार इस बिमारी का सही उपचार करके इससे छुटकारा पाया जाये इस बारे में जागरूकता का कार्यक्रम आयोजन कर प्रोाहित किया !
बता दे की कल्याण के रौनक सिटी में अपने परिवार के साथ रहनेवाली पूजा अवस्थी अपने बड़े बुजुर्गो के समाजसेवा से प्रेरित होकर समाज को एकजुट करने के लिए खुद समाज कार्यो में जुट गई,महिलाओ के अधिकारों को उन तक पहुंचना, महिलाओ पर होनेवाले अत्याचार पर लगाम लगाना,समाज के लिए मुफ्त में मेडिकल कैंप करवाना और कई समाज कार्यो में पूजा अवस्थी अग्रसर रहती है,जिसे लेकर कल्याण के रौनक सिटी क्लब हॉउस में सैकड़ो महिला पुरुष के लिए मेडिकल कैंप का आयोजन किया था तो वही पर महिलाओ को ब्रेस्ट कैंसर जैसी बीमारी से कैसे बचा जाये और इसके लक्षण क्या क्या है इस बारे में मार्गदर्शन करने हेतु कल्याण फोर्टिस हॉस्पिटल की डॉक्टर सुषमा तोमर उपस्थित थी ! इस कार्यक्रम में सैकड़ो युवतीओं के साथ बुजुर्ग महिलाओ ने भी सहभाग लिया ! इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धर्मेंद्र अवस्थी,शशांक राणे व मयूरी भोंजने ने अथक प्रयास किया ! हालांकि पूजा अवस्थी मिसेस इंडिया प्राइड ऑफ़ नेशन 2019 में अपना नामांकन कर फाइनलिस्ट में पहुंच गई है 8 सितंबर को दिल्ली में होनेवाले इस स्पर्धा में देश से कई महिला इसमें सहभाग करेंगी तो वही पर पूजा अवस्थी ने उनके फेसबुक पेज Pooja Awasthi – Finalist Mrs India Pride of Nation 2019 को लाइक और शेयर करने की अपील की है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *