#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

‘बच्चों को अनुशासनहीनता सिखाएंगी तो..’, शिक्षक भर्ती को लेकर महिला ने पूछे सवाल तो गुस्साए मंत्री

137

महाराष्ट्र के बीड में शिक्षक भर्ती को लेकर एक महिला अभ्यर्थी और मंत्री दीपक केसरकर के बीच हुई नोक-झोंक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, शिक्षकों की भर्ती में देरी के बारे में सवाल करने पर मंत्री महिला को फटकार लगाते दिख रहे हैं। केसरकर युवती को धमकी देते हुए दिखाई दिए कि अगर तुम अनुशासनहीन तरीके से व्यवहार करती रहीं तो तुम्हें सरकारी नौकरी नहीं मिल सकती है। वीडियो वायरल होने पर लोगों ने मंत्री केसरकर की जमकर आलोचना की। महिला को वीडियो में मंत्री से भर्ती प्रक्रिया में देरी के बारे में पूछते देखा जा सकता है और कहते सुना जा सकता है कि वे इंतजार करते-करते थक गई हैं। उन्होंने मंत्री केसरकर से कहा कि भर्ती के बारे में कोई विज्ञापन नहीं आया है। इस पर मंत्री ने जवाब दिया कि हर जिले को एक विज्ञापन जारी करने का निर्देश दिया गया है। महिला ने फिर टोका और पूछा कि विज्ञापन कब तक जारी किया जाएगा। इस पर केसरकर को यह कहते हुए सुना गया कि अगर वह ऐसा ही व्यवहार जारी रखेगी तो उसे सरकारी नौकरी नहीं मिल सकती है।

मेरे छात्र बहुत जरूरी
मंत्री ने महिला से कहा, ‘मैं जितना सख्त हूं, उतना ही नरम भी हूं। मेरे लिए, मेरे छात्र बहुत जरूरी है। आप नौकरी के बारे में परेशान हैं। मैंने इसके लिए 30 हजार नौकरियां उपलब्ध कराईं, लेकिन अगर आप छात्रों को अनुशासनहीनता सिखाएंगी, तो मैं इसे स्वीकार नहीं करूंगा।’ इस पर महिला ने टोकना चाह, तो मंत्री ने चेतावनी दी कि वह उनका नाम पूछेंगे और अधिकारियों से उन्हें अयोग्य घोषित करने के लिए कहेंगे। एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने घटना को लेकर केसरकर की आलोचना की और कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को अपने मंत्रियों पर लगाम लगानी चाहिए। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि केसरकर को महिला से माफी मांगनी चाहिए।