#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

बेमौसम का संकट

177

महाराष्ट्र सहित पूरे देश को ही फिलहाल बढ़े हुए तापमान का प्रहार सहन करना पड़ रहा है। महाराष्ट्र में तो धूप के प्रहार के साथ ही बेमौसम बारिश, तूफानी हवाएं एवं ओलावृष्टि का फटका भी लग रहा है। उस पर और दो दिन राज्य में बारिश उपस्थिति दर्ज कराएगी तथा उष्णता की लहर और तेज होगी, ऐसी चेतावनी मौसम विभाग ने दी है। उष्णता की लहर कम-से-कम पांच दिनों तक जीना मुहाल करेगी, ऐसा मौसम विभाग ने कहा है। बीते कुछ समय से कोकण, मध्य महाराष्ट्र, प. महाराष्ट्र, नगर, मराठवाड़ा आदि जगहों पर कहीं बारिश, कहीं ओलावृष्टि, तो कहीं तूफानी हवाओं के साथ बारिश ऐसी अवस्था है। कोकण के संगमेश्वर, रत्नागिरी, देवरुख, सिंधुदुर्ग के कुछ हिस्सों में बारिश रोज की ही बात हो गई है। दिन में कड़ाके की धूप और शाम के समय बारिश यह दृश्य कई जगहों पर दिखाई देता है। उस पर तूफान, तेज हवाओं के बढ़ने से लगभग तैयार हो चुकी फसल, फल-फूल को क्षति पहुंच रही है। इसके अलावा बिजली गिरने से होनेवाले हादसों में लोग हताहत हो रहे हैं और पशुओं की भी जान जा रही है। नगर शहर तथा जिले में बीते सप्ताह तूफानी हवाओं के साथ आई बारिश का खामियाजा श्रीगोंदा, पारनेर, नेवासा आदि तालुकाओं को भुगतना पड़ा। इसके अलावा बिजली गिरने से तीन गायों की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु हो गई। प. महाराष्ट्र में भी कवठेमहांकाल तालुका में बिजली गिरने से एक चरवाहे सहित १० भेड़ों की मौत हो गई। सातारा में तो बेमौसम के प्रहार से महाराष्ट्र केसरी कुश्ती स्पर्धा स्थगित करने की नौबत आ गई थी। सांगली जिले के तासगांव तालुका में दो दिन पहले जोरदार हवा के साथ बेमौसम की बारिश हुई उससे किशमिश उत्पादकों को नुकसान हुआ ही, इसके अलावा मूंगफली, मटकी, कलिंगड़, मूंग आदि विविध प्रकार के कृषि उत्पादों को भी नुकसान पहुंचा। सांगली के साथ-साथ ही नासिक जिले में अंगूर की खेती करनेवाले किसानों को भी नुकसान उठाना पड़ा। नगर जिले में बारिश के कारण तैयार प्याज की फसल भीग गई। कोकण में तो आम उत्पादक और विक्रेता इस संकट से मायूस हो गए हैं। उस पर संतोष की बात इतनी है कि मूसलाधार बारिश न होने से ‘फलों का गिरना’ टल गया। तथापि इस वातावरण के कारण फल पर मक्खियों का प्रकोप होने की आशंका व्यक्त की जा रही है इसलिए आम काला पड़कर उसकी गुणवत्ता घटने की आशंका है। सोलापुर जिले में भी बेमौसम के प्रहार से अंगूर के बाग सपाट हो गए हैं। जलगांव जिले में चना, मक्का, गेहूं, ज्वारी की फसल को बड़ी मात्रा में नुकसान हुआ है। राज्य में लगभग सभी हिस्सों में बीते डेढ़ महीनों से बेमौसम का साया पसरा हुआ है। एक तरफ ४०-४२ अंश तक चढ़े तापमान का पारा और दूसरी तरफ बिजली की गड़गड़ाहट के साथ बरसनेवाली बारिश ऐसा माहौल देखने को मिल रहा है। यह और कुछ दिनों तक ऐसा ही रहेगा तो मुख्य रूप से किसानों का चिंताग्रस्त होना स्वाभाविक है। क्योंकि यह मौसम आम, अंगूर, संतरा, कलिंगड़, ग्रीष्मकालीन प्याज, गेहूं, चना, मूंग का होता है। परंतु उसकी कटाई के समय बेमौसम की मार पड़ती है। आम इंसान धूप से व्याकुल तो किसान बेमौसम के संकट से बेजार हो गया है। पहले ही र्इंधन दर वृद्धि और अन्य कारणों से सभी चीजों के दाम सामान्य लोगों की पहुंच से बाहर पहुंच गई हैं। उस पर बेमौसम के कारण फसल एवं फल बागानों को होनेवाला नुकसान किसानों के अस्तित्व के लिए चुनौती बन रहा है। बीते साल खरीफ की फसल अतिवृष्टि, बाढ़, बादल फटने के कारण बर्बाद हो गई। अब रबी की तैयार फसल को बेमौसम की बारिश निवाला बनाकर संकट को बढ़ा रही है। बेमौसम का प्रहार यह अब हर साल की आपदा बनने लगा है। बारिश में बाढ़ और अन्य ऋतुओं में बेमौसम, ऐसी यह दोहरी मार है। परंतु इसके लिए सिर्फ ग्लोबल वार्मिंग की ओर उंगली दिखाकर नहीं चलेगा। सरकार, प्रशासन, किसान तथा सामान्य जनता ऐसे सभी लोगों को इन संकटों का एकजुट होकर मुकाबला करने की आवश्यकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *