#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

‘बेहूदा सवाल…’, ट्रेविस हेड की तुलना वीरेंद्र सहवाग से करने पर भड़के अजय जडेजा, कही यह बात

96
वनडे विश्व कप के फाइनल में भारत को हराने में ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड की शानदार भूमिका रही थी। इस स्टार सलामी बल्लेबाज ने 120 गेंद में 137 रन की पारी खेली थी, जिससे ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ 241 रन के लक्ष्य को महज 43 ओवर में हासिल कर लिया था। इस जीत ने ऑस्ट्रेलिया को अपना छठा एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप खिताब दिलाया। ट्रेविस हेड ने छह मैचों में 329 रनों के साथ टूर्नामेंट को समाप्त किया और गेंद से भी अच्छा योगदान दिया। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार अजय जडेजा उस समय भड़क गए जब उनसे एक फैन ने यह पूछा कि क्या ट्रेविस हेड वीरेंद्र सहवाग की तरह हैं? एक टीवी शो के दौरान एक फैन ने जडेजा से पूछा, ‘क्या आपको लगता है कि ट्रेविस हेड सहवाग की कॉपी हैं? चाहे वह हैंड आई कूऑर्डिनेशन हो, टेस्ट में 100 से अधिक स्ट्राइक-रेट हो, चौके और छक्के लगाने का अंदाज हो?’ इसके जवाब में जडेजा ने भड़क कर जवाब दिया- हेड की उम्र क्या है? अगर इस व्यक्ति ने वीरेंद्र सहवाग को खेलते हुए देखा है तो यह ‘बेहूदा सवाल’ है। वीरेंद्र सहवाग की तुलना ट्रेविस हेड से करने का कोई तर्क नहीं है। एक दाएं हाथ का बल्लेबाज है और दूसरा बाएं हाथ का बल्लेबाज है। वीरेंद्र सहवाग वीरेंद्र सहवाग हैं। वह पहली गेंद से ही शॉट खेलते थे। क्या इस व्यक्ति ने देखा कि ट्रेविस हेड फाइनल में पहले कुछ ओवरों में कैसे बल्लेबाजी कर रहे थे? इससे पहले रिकी पोंटिंग ने ट्रेविस को उनके प्रदर्शन के लिए तारीफ की थी। पोंटिंग ने कहा था, ‘ट्रेविस मौजूदा समय में दुनिया के  सर्वश्रेष्ठ ऑल-फॉर्मेट खिलाड़ियों में से एक के रूप में उभर रहे हैं। उनका टेस्ट रिकॉर्ड शानदार है। वह कई बार (वनडे क्रिकेट में) शानदार पारियां खेलते हैं और आपको हैरान कर देते हैं कि वह नई गेंद पर इतने अच्छे कैसे हो सकते हैं। वहीं, विश्व कप जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने भी इस विस्फोटक सलामी बल्लेबाज की तारीफ की थी।
कमिंस ने की थी ट्रेविस हेड की तारीफ
कमिंस ने ट्रेविस हेड की तारीफ करते हुए कहा- ट्रेविस हेड ने शानदार पारी खेली। चयनकर्ता एंड्रयू मैकडोनाल्ड और जॉर्ज बेली को भी बहुत सारा श्रेय जाना चाहिए। उन्हें दृढ़ विश्वास था कि हेड को क्यों टीम में शामिल किया जाना चाहिए। जब चोटिल और अनफिट हेड को स्क्वॉड में शामिल किया गया था तो ऐसी संभावना थी कि निर्णय उल्टा पड़ सकता था, लेकिन अब सब सही है। कमिंस ने कहा- उनकी अंगुली टूट गई थी, हाथ टूट गया था, लेकिन उन्हें टीम में बनाए रखना बहुत बड़ा जोखिम था। मैं ट्रेव के लिए इससे ज्यादा खुश नहीं हो सकता।