एक विलेन रिटन्र्स’ की बॉक्स ऑफिस पर मिली- जुली शुरुआत मिली है। हालांकि इस फिल्म का जो कैनवास है, उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि इसकी शुरुआत और बेहतर होनी चाहिए थी। इस फिल्म ने ओपनिंग डे शुक्रवार को ६.७५ करोड़ की कमाई की थी और दूसरे दिन का कलेक्शन आ चुका है। ‘बॉक्स ऑफिस इंडिया’ की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने शनिवार को ७ करोड़ रुपए की कमाई की है। पहले और दूसरे दिन की कमाई के आंकड़ों की तुलना करें तो फिल्म को कोई खास ग्रोथ नहीं मिली। हालांकि मल्टीप्लैक्स में कमाई में १० फीसदी का इजाफा हुआ। वहीं मास सर्किट में फिल्म की कमाई में गिरावट देखी गई। फिल्म ने दो दिनों में १३.७५ करोड़ की कमाई कर ली है। फिल्म ७० से ८० करोड़ के बजट में बनी है। चूंकि यह एक मास फिल्म है, इसलिए इसके लिए रविवार की कमाई का आंकड़ा बेहद अहम माना जा रहा है। फिल्म ने रिलीज के बाद दो दिनों के अंदर जो कमाई की है, उसे देखते हुए संभावना जताई जा रही है कि यह पहले वीकेंड ठीक-ठाक बिजनेस कर लेगी। वैसे सारा मामला आज सोमवार १ अगस्त के कलेक्शन पर टिका है। ओवरसीज में फिल्म अच्छा परफॉर्म कर रही है। बता दें कि ‘एक विलेन रिटन्र्स’ २०१४ में आई ‘एक विलेन’ का सीक्वल है। इस फिल्म को भी मोहित सूरी ने ही डायरेक्ट किया था।
बॉक्स ऑफिस : ‘एक विलेन रिटर्न्स’ की बढ़ी कमाई
162