भिवंडी।एम हुसेन। लॉकडाउन किये जाने
के परिणाम स्वरुप भुखमरी की समस्या का सामना कर रही भिवंडी के हनुमान टेकरी क्षेत्र स्थित सेक्सवर्कर बस्ती की महिलाओं को तहसीलदार के माध्यम से खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। श्रमजीवी संगठन की पदाधिकारी डॉ स्वाती खान द्वारा पत्र व्यवहार करने के बाद तहसीलदार शशिकांत गायकवाड़ द्वारा 260 घरों में रहने वाली 556 सेक्स वर्कर महिलाओं के लिये खाद्य सामग्री उपलब्ध कराया गया था ।जिसे सेक्सवर्कर महिलाओं में वितरित कर दिया गया है।
ज्ञात हो कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिये लॉकडाउन की घोषणा होने के बाद ही हनुमान टेकरी स्थित सेक्स वर्कर बस्ती की महिलाओं ने भी बस्ती में लॉकडाउन कर दिया था । श्रमजीवी संगठन की पदाधिकारी डॉ स्वाती खान द्वारा जागरूक करने के बाद महिलाओं ने परिसर बंद कर किसी भी ग्राहक को अंदर न आने देने की शपथ लिया था ।उस समय डॉ स्वाती खान ने कहा था कि लॉकडाउन के दौरान कोई भी महिला भूंखी नहीं रहेगी, उन्होंने समाजसेवकों के माध्यम से पहली बार खाद्य सामग्री वितरित करवा दिया था। लेकिन उनके सामने फिर खाने की समस्या खड़ी हो गई थी, जिसके लिये डॉ स्वाती खान ने तहसीलदार शशिकांत गायकवाड़ को पत्र लिखकर सेक्स वर्कर महिलाओं को खाद्य सामग्री देने की मांग की थी।इनकी मांग पर तहसीलदार द्वारा खाद्य सामग्री उपलब्ध कराया गया है जिसे उन्होंने सेक्सवर्कर महिलाओं में वितरित करवा दिया है।
भिवंडी की सेक्सवर्कर महिलाओं को दूसरी बार वितरित की गई खाद्य सामग्री
643