फहीम अंसारी।
भिवंडी । कोरोना वायरस के बढते प्रभाव को रोकने के लिए शासन, प्रशासन हरसंभव अथक प्रयास कर रही हैं।परंतु कुछ मनमानी करते हुए ऑनलाईन व्यापार करने वाले गोदाम पडघा पुलिस स्टेशन की सीमांतर्गत शुरू थे जिसकी जानकारी स्थानिक विधायक शांताराम मोरे को मिलते ही वह शिवसेना संपर्क संघटक विष्णू चंदे व पडघा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुरेश मनोरे को साथ लेकर कुरुंद स्थित रिलायन्स गोदाम में पहुंचे और वहां १२० मजदूरों को काम करते हुए पाए ।जिसपर विधायक शांताराम मोरे ने व्यवस्थापन को कडे शब्दों में चेताया ,इसके बाद गोदाम बंद किया गया है ।इसी प्रकार आमंत्रण नामक गोदाम के ६० मजदूरों को तथा डोहाले स्थित फ्लिप कार्ड ,अमेझॉन व कोशिंबे स्थित के गोदाम को बंद कराया और मजदूरों को घर भेज दिया गया।
उक्त संदर्भ में विधायक शांताराम मोरे ने कहा कि कोरोना वायरस का सामना करने के लिए शासन द्वारा नियोजित उपाय योजना का नागरिकों को भी शीध्र रूप से समर्थन देना अतिआवश्यक है, जो गोदाम मालिक उक्त आदेश का पालन नहीं करेंगे उनके विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग प्रशासन से मैं स्वयं करूंगा इस प्रकार की प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
भिवंडी ग्रामीण भाग में गोदाम बंद करने के लिए विधायक उतरे रास्ते पर
695