भिवंडी में मुंबई – नाशिक महामार्ग स्थित अंजूर पेट्रोल पंप के सामने मोटरसाइकिल – कार की भीषण दुर्घटना ;सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल स्वार दोनों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई , 1 गंभीर जखमी ।
भिवंडी ।एम हुसेन। ठाणे महानगर पालिका के मुंब्रा विभाग में स्वच्छता विभाग में ठेकेदार का काम करने वाले तीनों कर्मचारी मोटरसाइकिल द्वारा काम पर जा रहे थे कि मुंबई की ओर से आने वाली आर्टिका कार चालक ने माणकोली ब्रिज से सटे हुए अंजूर पेट्रोल पंप पर डिजेल भरने के लिए अचानक टर्न ले लिया जिसकारण तेज गति से आने वाली मोटरसाइकिल कार से जोरदार टक्कर हो गई, यह भीषण सडक दुर्घटना बीते कल सुबह घटित हुई है।उक्त सडक दुर्घटना में मोटरसाइकिल पर सवार दो ठेकेदार मजदूर की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई है तथा एक सहकारी मजदूर गंभीर रूप से जखमी हो गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार पंढरीनाथ वामन चौधरी (36 निवासी .आंबेटेंभे ,मुरबाड ),मिलिंद बाबू खंदारे (24 निवासी .मोहने) यह दोनों की सडक दुर्घटना में मृत्यु हो गई है तथा संदिप दशरथ धोत्रे (29 निवासी .आंबिवली ) यह गंभीर रूप से जखमी हो गया है जिसे बेहोशी की हालत में उपचार के लिए कल्याण के रुक्मिणी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उपचार चल रहा है परंतु उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
उल्लेखनीय है कि उक्त तीनों ठेके पर काम करने वाले मजदूर ठाणे महानायका में स्वच्छता विभाग में ठेकेदार का करते थे वह प्रतिदिन के अनुसार मुंब्रा स्थित अपने काम पर जा रहेथे।जैसे ही वह माणकोली ब्रिज से सटे हुए अंजूर पेट्रोल पंप के सामने पहुंचे कि मुंबई की ओर से आने वाली औरंगाबाद स्थित मां व बहन इन दोनों को लेकर जाने वाले कार चालक प्रशांत सूर्यकांत इंगले (30 निवासी.कुर्ला, मुंबई )ने अपनी कार डिजेल भरने के लिए दाहिनी ओर अंजूर पेट्रोल पंप पर अचानक टर्न ले लिया ।उसी समय तेज गति से आने वाले बजाज अवेंजर मोटरसाइकिल कार पर जाकर जोरदार टक्कर मार दी जिससे भीषण सडक दुर्घटना हो गई है।इस सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल पर सवार तीनों के सिर ,सीने पर ,हाथ व पैर में गंभीर रूप से चोट लगी है जिसकारण अतिरक्तस्राव होने के कारण पंढरीनाथ व मिलिंद इन दोनों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई है तथा सहकारी संदिप गंभीर रूप से जखमीहो गया है झिसे उपचार के लिए कल्याण के रुक्मिणी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।इस सड़क दुर्घटना का मामला तथा कार चालक प्रशांत इंगले के विरुद्ध नारपोली पुलिस स्टेशन ने दर्ज कर लिया है और कार चालक प्रशांत इंगले को पुलिस उपनिरीक्षक जि.बी.गणेशकर ने गिरफ्तार कर लिया है।
इस संदर्भ में भाजपा प्रदेश सचिव दयानंद चोरघे ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि मुंबई – नाशिक महामार्ग पर खारेगांव टोल नाका से वडपे बायपास नाका के दरम्यान रोड पर प्रतिदिन वाहनों की भीषण सडक दुर्घटना होती है।उक्त सड़क दुर्घटना में प्रवासी नागरिकों को अपनी जान गंवानी पडती है । इस प्रकार घटित होने वाली सडक दुर्घटना को टालने के लिए राज्य शासन के सार्वजनिक बांधकाम विभाग तथा राष्ट्रीय महामार्ग प्राधिकरण को तत्काल प्रभाव से इस रोड पर उपाय योजना करके दुर्घटना मुक्त महामार्ग निर्माण कराया जाये अन्यथा भाजपा रास्ता रोको आंदोलन शुरू करेगी ।