शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे मथुरा का दौरा करने वाले हैं। उन्होंने अपने दौरे को लेकर बताया कि वह मथुरा में ठाकुर श्यामा श्याम मंदिर का उद्घाटन भी करेंगे। मीडिया से बात करते हुए आदित्य ठाकरे ने कहा, ‘आज मैं मथुरा पूजा करने जाऊंगा। सबसे महत्वपूर्ण यह है कि एक मंदिर का पुनर्विकास किया गया था, जिसका उट्घाटन किया जाएगा।’ आदित्य ठाकरे के मथुरा दौर पर मीडिया से बात करते हुए शिवसेना (यूबीटी) पार्टी के नेता संजय राउत ने कहा, ‘मथुरा, आयोध्या और द्वारका किसी की संपत्ति नहीं है। हम हिंदुत्व पार्टी हैं। हमारे पार्टी के कई कार्यकर्ता मथुरा जा चुके हैं।’
‘मथुरा-आयोध्या किसी की जायदाद नहीं’, आदित्य ठाकरे के ठाकुर श्यामा श्याम मंदिर दौरे पर बोले संजय राउत
111