भिवंडी ।एम हुसेन।महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना संस्थापक अध्यक्ष राज साहेब ठाकरे के आदेशानुसार , डी के म्हात्रे(उपाध्यक्ष महाराष्ट्र प्रदेश )के मार्गदर्शन में अविनाश जाधव(अध्यक्ष, ठाणे पालघर जिला )के हस्तों मनोज वामन गुलवी को संपूर्ण भिवंडी शहर का शहर मनसे अध्यक्ष पद के लिए नियुक्त किया है।उक्त अवसर पर शैलेश बिडवी (भिवंडी लोकसभा अध्यक्ष ), परेश चौधरी , दयानंद पाटील, सुनील नाईक आदि मान्यवरों की उपस्थिति में मनसे भिवंडी शहर जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है।
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना
भिवंडी शहर जिलाध्यक्ष पद पर मनोज गुलवी की नियुक्ति होते ही मनसे कार्यकर्ताओं में जश्न का वातावरण व्याप्त है । अनेक स्थानों पर फटाखे की आतिशबाजी कर के आनंद व्यक्त किया गया । उक्त अवसर पर मनोज गुलवी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि आगामी विधान सभा व लोकसभा चुनाव में मनसे की ताकत बढाकरन मनसे का झंडा फहराया जायेगा इस प्रकार की प्रतिक्रिया व्यक्त की है तथा सभी पदाधिकारी व मनसेसैनिकों ने इन्हें शुभेच्छा दी ।
मनसे भिवंडी शहर जिलाध्यक्ष पद पर मनोज गुलवी नियुक्त
826