मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे की मांग को लेकर महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री अजीत पवार ने सोमवार को कहा कि राज्य में तानाशाही नहीं चलेगी और यहां कानून का राज कायम रहेगा। पवार का कड़ा रुख राज ठाकरे द्वारा एक रैली को संबोधित करने के एक दिन बाद आया जहां उन्होंने 3 मई तक मस्जिदों के ऊपर से लाउडस्पीकर हटाने की अपनी मांग पर आक्रामक रुख अपनाते हुए प्रशासन व पुलिस को चुनौती दी थी।
पवार बोले, लोगों को उकसाना आसान है
राज ठाकरे का नाम लिए बिना पवार ने कहा कि लोगों को उकसाना आसान है लेकिन इसके परिणाम महाराष्ट्र में सामाजिक सद्भाव को बिगाड़ देंगे, जिसे राज्य बर्दाश्त नहीं कर सकता। मस्जिद के लाउडस्पीकरों के मुद्दे पर मनसे प्रमुख के 3 मई के अल्टीमेटम के बारे में पूछे जाने पर पवार ने कहा कि महाराष्ट्र में तानाशाही की अनुमति नहीं दी जाएगी। किसी को भी अल्टीमेटम नहीं दिया जा सकता है। यहां कानून का शासन है और कानून सभी के लिए समान है।
राज्य के मराठवाड़ा क्षेत्र के औरंगाबाद में रविवार की रैली में राज ठाकरे ने कहा था कि वह मस्जिदों से लाउडस्पीकरों को हटाने के लिए 3 मई की समय सीमा पर अडिग हैं। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो सभी हिंदुओं को इन धार्मिक स्थलों के बाहर हनुमान चालीसा बजानी चाहिए। मनसे नेता ने अपने भाषण के दौरान कहा था कि मुस्लिम समुदाय को महाराष्ट्र की शक्ति दिखाई देगी अगर वे लाउडस्पीकर को लेकर अनुरोध को नहीं समझते हैं।
मस्जिदों से लाउडस्पीकर: अजीत पवार का राज ठाकरे पर निशाना, कहा- महाराष्ट्र में नहीं चलेगी तानाशाही, यहां कानून का राज
478
моторное масло таиф отзывы https://e-taif.ru .
элитный эскорт элитный эскорт .