मुंबई
महाराष्ट्र में रेस्टोरेंट और होटल रात 12 बजे तक खोलने की संभावना बढ़ गई है। इस बारे में राज्य सरकार जल्द ही गाइडलाइन जारी करेगी। इसके अलावा, 22 अक्टूबर से अम्यूजमेंट पार्क खोले जा रहे हैं। अभी केवल खुली जगह पर ड्राई राइड की अनुमति देने का निर्णय किया गया है। पानी वाली राइड के बारे में फैसला बाद में लिया जाएगा। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य के ट्रांसपोर्ट और सिनेमावालों की समस्याएं दूर करने और उन्हें आर्थिक मदद देने की संभावनाएं तलाशने के लिए अधिकारियों से कहा है।
बैठक में अधिकारियों ने महाराष्ट्र में कोविड की स्थित पर प्रेजेंटेशन दिया। उसे देखकर मुख्यमंत्री ने कहा, ‘कोरोना की दूसरी लहर मंदी पड़ गई है। यह सबके लिए अच्छी बात है। उम्मीद है कि कोरोना की तीसरी लहर और कमजोर होगी। फिर भी लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है।’ बैठक में मुख्य सचिव सीताराम कुंटे, स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. प्रदीप व्यास सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
सिनेमा हॉल ओनर्स ऐंड एक्जीबिटर्स असोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री से लाइसेंस नवीनीकरण में छूट और जीएसटी भुगतान के बाद सेवा शुल्क के तौर पर प्रति टिकट 25 रुपये लेने की अनुमति देने की मांग की। महाराष्ट्र राज्य ट्रक, टेंपो, टैंकर और बस परिवहन महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने भी मुख्यमंत्री से वाहन कर में कुछ छूट सहित कुछ सुविधाओं की मांग की।
कब से क्या खुलेगा
20 अक्टूबर से मुंबई में कॉलेज खुलेंगे। इसके लिए बीएमसी ने गाइडलाइंस जारी कर दी हैं।
22 अक्टूबर से सिनेमाघर, थियेटर और ओपन स्पेस में सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू होंगे।
22 अक्टूबर से खुलेंगे अम्यूजमेंट पार्क, लेकिन अभी केवल ड्राई राइड की मंजूरी