कोरोना की दूसरी लहर ने भारत में कहर मचा दिया है. देश की स्वास्थ्य व्यवस्था वायरस के सामने बेबस नजर आ रही है। इन्हीं सब के बीच में भारत में चल रहे टीकाकरण अभियान की गति भी कुछ धीमी होती दिखाई दे रही है. महाराष्ट्र में कई सेंट्रस पर वैक्सीन खत्म हो चुकी है। महाराष्ट्र के पुणे के एक टीकाकरण केंद्र में 45 साल से ऊपर के लोगों के लिए भी वैक्सीन उपलब्ध नहीं है। वहां मौजूद एक व्यक्ति ने कहा, “मैं तीन दिन से रोज यहां आ रहा हूं लेकिन यहां वैक्सीन उपलब्ध नहीं है, आज मुझ से 8 दिन बाद आने के लिए कहा गया है।” देश में अब 18 साल से ऊपरे के लोगों को वैक्सीन लगवाने की मंजूरी दी जा चुकी है लेकिन वैक्सीनेशन सेंटरों पर वैक्सीन ही नहीं है। जिसके कारण टीकाकरण की गति धीमी हो गई है। सरकार लगातार वैक्सीन के उत्पादन को बढ़ाने में लगी हुई है। विदेशों से भी वैक्सीन की मदद ली जा रही है। कुछ दिनों पहले ही रूस से स्पूतनिक 5 की डेढ़ लाख खुराक भारत आई हैं। इस महीने रूस वैक्सीन की तीस लाख खुराक भारत भेजने वाला है।
महाराष्ट्र में वैक्सीन न होने से बंद हैं कई वैक्सीनेशन सेंटर, 45 साल से ऊपर के लोगों को भी नहीं मिल रहा टीका
732