#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

माणकोली ग्राम पंचायत के सरपंच पद पर शिवसेना की हर्षदा माली निर्विरोध निर्वाचित

741

फहीम अंसारी।
भिवंडी । तालुका के गोदाम पट्टे में विकसित होने वाले माणकोली ग्रामपंचायत के सरपंच पद पर हर्षदा अरविंद माली निर्विरोध निर्वाचित कर ली गई हैं।पूर्व सरपंच श्रीकृष्ण माली ने आपसी सहमति से पूर्व महीने सरपंच पद से त्यागपत्र दे दिया था ,जिसकारण उक्त रिक्त सरपंच पद के लिए तहसीलदार शशिकांत गायकवाड के आदेशानुसार चुनाव निर्णय अधिकारी तथा अध्यासी अधिकारी के रूप में पंचायत समिति के विस्तार अधिकारी इंद्रजित काले की नियुक्ति की गई थी ।इनकी अध्यक्षता में सोमवार को ग्रामपंचायत कार्यालय में विशेष सभा का आयोजन किया गया था ।उक्त अवसर पर सरपंच पद के लिए हर्षदा माली का ही मात्र एक आवेदन प्राप्त हुआ था परिणाम स्वरुप अध्यासी अधिकारी इंद्रजित काले ने हर्षदा माली को सरपंच पद के लिए निर्विरोध निर्वाचित होने की घोषणा की। माली की सरपंच के रूप में नियुक्ति होते ही इनके समर्थक कार्यकर्ता फटाखे फोडकर जश्न मनाया। सरपंच पद के चुनाव के लिए सदस्य कल्पना श्याम भोईर,करिश्मा माली,सुनिल वसंत माली, श्रीकृष्ण नामदेव माली,सुनिल वसंत केणी,सारिका चंद्रकांत केणी आदि सदस्य उपस्थितथे।उक्त अवसर पर नवनिर्वाचित शिवसेना की सरपंच हर्षदा माली ने पूर्व विधायक रुपेश म्हात्रे,जि.प.पूर्व.सभापती सुरेश (बाल्या मामा )म्हात्रे, शिवसेना जि.प.गटनेता कुंदन पाटील,पं.स.सदस्य विकास भोईर,शिवसेना के उपतालुका प्रमुख चक्रधारी पाटील आदि मान्यवरों ने पुष्पमाला अर्पण करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी ।उक्त अवसर पर सरपंच हर्षदा अरविंद माली ने सभी उपस्थित मान्यवरों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि गांव का विकास करने के लिए सदस्य व ग्रामीणों के सहकार्य से गांव का विकास कार्य शीघ्र गति से मार्ग पर लाने के लिए हरसंभव प्रयास करूंगी इस प्रकार का आश्वासन दिया है।