मुंबई
मुंबई विश्वविद्यालय की शैक्षणिक वर्ष 2012-22 के लिए डिस्टेंस एजुकेशन (आयडॉल) की प्रवेश प्रक्रिया 27 अक्टूबर से आरंभ हो रही है। विद्यार्थी आयडॉल के 17 कोर्स के लिए ऑनलाइन 20 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। आयडॉल के संचालक डॉ. प्रकाश महानवर के मुताबिक, विद्यार्थी विश्वविद्यालय की बेवसाइट https://old.mu.ac.in/distance-open-learning/ के माध्यम से 27 अक्टूबर से 20 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं।
बीए, बीकॉम, बीएससी आईटी, बीएससी कंप्युटर साइंस, प्रथम वर्ष एमए (इतिहास, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, राज्यशास्त्र, भूगोल, मराठी, हिंदी, अंग्रेजी) एमकॉम, एमएससी आईटी व अन्य कोर्स में एडमिशन होंगे। एमएमएस, एमबीए व एमसीए कोर्स के लिए जल्द ही प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी।
मार्गदर्शन केंद्र भी
विद्यार्थियों की सुविधा के लिए विश्वविद्यालय द्वारा चर्चगेट, ठाणे, कल्याण और रत्नागिरी में मार्गदर्शन केंद्र की व्यवस्था की गई है। जल्द ही सावंतवाड़ी और पालघर में भी सेंटर शुरू किया जाएगा। इन केंद्र से विद्यार्थी प्रवेश संबंधित सभी जानकारी हासिल कर सकते हैं।