भाजपा युवा मोर्चा (भायुमो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद तेजस्वी सूर्या मेट्रो रेल की लाइन का उद्घाटन न होने पर भड़क गए। उन्होंने कर्नाटक सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि हर दिन करीब पांच से छह लाख लोग बंगलूरू मेट्रो का उपयोग करते हैं। अगर बायप्पनहल्ली-केआर पुरा लाइन को खोल दिया जाए तो इन लोगों को लाभ मिलना तय है। लेकिन राज्य सरकार किसी कांग्रेस नेता के आने और उद्घाटन करने का इंतजार कर रही है। सूर्या ने कहा कि बायप्पनहल्ली-केआर पुरा लाइन खुलने से 50 से 60 प्रतिशत लोगों को लाभ मिलना तय है। राज्य सरकार खुद निरीक्षण कर चुकी है। उसे सीएमआरएस से हरी झंडी मिल चुकी है, तब भी वह इस लाइन को खोलने में देरी कर रही है। इसका कारण यह है कि वह राहुल गांधी या कांग्रेस के किसी अन्य नेता के आने और इस परियोजना का उद्घाटन करने का इंतजार कर रही है। उन्होंने कहा कि लोगों को यह देखकर निराशा होती है कि एक सार्वजनिक बुनियादी ढांचा परियोजना तैयार है, लेकिन राज्य सरकार राजनीतिक कारणों से इसे नहीं खोल रही है। सांसद सूर्या ने कहा, ‘मैं मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री से मांग करता हूं कि इस लाइन को तुरंत जनता के लिए खोलें और बंगलूरू के लोगों को परेशान न होने दें।’
‘राज्य सरकार को राहुल के आने का इंतजार…’, मेट्रो रेल लाइन का उद्घाटन न होने पर भड़के तेजस्वी सूर्या
129