भिवंडी। एम हुसेन । कोरोना वायरस के बढते संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र सरकार द्वारा लाॅकडाउन लागू किये जाने के परिणाम स्वरुप सभी उद्योग, व्यवसाय बंद हो गए हैं जिसकारण भिवंडी के मजदूर व गरीब आदि को पेट भरने की भी समस्या उत्पन्न हो गई है। जिसे संज्ञान में लेते हुए शहर के कुछ जनप्रतिनिधि और संस्थाओं द्वारा जरूरतमंदों को भोजन का पैकेट और खाद्य सामग्री वितरण कर रहे हैं। इसी क्रम में सेवा प्रदान करने वाली संस्था रिलीफ सोशल एज्युकेशन ट्रस्ट गौरी पाडा स्थित अल कासमी अस्पताल के पास स्थित अपने कार्यालय से लगभग 2 हजार गरीबों, मजदूरों को निरंतर प्रति दिन नाशता सहित दोनों समय भोजन का वितरण कर रहे हैं ।रिलीफ सोशल एज्युकेशन ट्रस्ट की विशेषता यह है कि यह भोजन वितरण करते समय सामाजिक अंतर का विशेष ध्यान रखते हैं और सभी गरीबों व मजदूरों को सेनेटाइज करने के बाद ही उन्हें भोजन का पैकेट वितरण किया जाता है । ज्ञात हो कि इस प्रकार की सेवा करने के पश्चात ही मनपा द्वारा इन्हें कम्युनिटी किचन की मान्यता दी गई है और इस प्रकार की व्यवस्था शहर में कुछ ही लोगों द्वारा की गई है। उक्त प्रकार की जानकारी ट्रस्ट के प्रमुख सचिव अबू जफर मौलाना जाबिर शेख ने बताया है कि हम अपनी संस्था के माध्यम से पूर्व 22 मार्च से ही इस प्रकार की सेवाएं प्रदान कर रहे हैं जो भविष्य में भी निरंतर जारी रहेगी ।
रिलीफ सोशल एज्युकेशन ट्रस्ट द्वारा जरूरतमंदों को प्रतिदिन दिय़ा जा रहा है नाश्ता सहित दोनों समय का भोजन
556