फहीम अंसारी।
भिवंडी । महाराष्ट्र प्रदेश मानव सेवा संस्था के सचिव एवं भिवंडी के शिवाजी चौक स्थित संचालित चाचा नेहरू हिंदी हाईस्कूल के वरिष्ठ शिक्षक प्रेमनाथ दूबे द्वारा स्व इंदिरा गांधी मेमोरियल उपजिला अस्पताल में मरीजों को फल वितरित किया गया।उक्त अवसर पर प्रदेश सचिव प्रेमनाथ दूबे के साथ मानव सेवा संस्था के ठाणे जिलाध्यक्ष वी.एच.सिंह,महाराष्ट्र प्रदेश सचिव विकास गुप्ता एवं राम गुप्ता उपस्थित थे ।
ज्ञात हो कि समाजसेवा में अग्रणी वरिष्ठ शिक्षक प्रेमनाथ दूबे इसी प्रकार से मंदिरों के पास एवं सड़क के किनारे रहने वाले असहाय लोगों की मदद भी समय-समय पर करते रहते हैं। प्रेमनाथ दूबे ने इससे पहले तीनबत्ती स्थित नीलकंठेस्वर मंदिर,चैलेंज ग्राउंड के पास स्थित खंडेश्वर मंदिर,गोकुलनगर स्थित जैन मंदिर,मंडई स्थित गणेश मंदिर एवं कोंबलपाड़ा स्थित जयअंबे मंदिर एवं फ्लाई ओवर के नीचे रहने वाले लगभग दो दर्जन लोगों को ठंडी से बचने के लिये कंबल,वस्त्र एवं भोजन के लिये कुछ पैसा भी दिया था ।वह लगभग पूर्व 21 वर्षों से इसी प्रकार से खुले आसमान के नीचे जीवन यापन करने वाले गरीब एवं जरूरत मंद लोगों को कंबल एवं वस्त्र सहित अस्पतालों में मरीजों को फल आदि और वृद्धाश्रम में रहने वाली महिलाओं की सेवा करते आ रहे हैं।
शिक्षक व समाजसेवक प्रेमनाथ दूबे ने आईजीएम के मरीजों को फल वितरित किया
524