हाल ही में फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का टीजर रिलीज हुआ है और विशाखापत्तनम में रणबीर कपूर, फिल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी और एस.एस. राजामौली ने अनाउंस किया कि फिल्म का ट्रेलर आगामी १५ जून को रिलीज होगा। इस अवसर पर अभिनेत्री आलिया भट्ट नहीं थीं। वे लंदन में एक हॉलीवुड प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रही हैं, ऐसे में उनका रिकॉर्डेड वीडियो मैसेज चलाया गया। इस मैसेज में आलिया ने कहा कि काश, वे वहां होतीं। वे इस वक्त को बहुत मिस कर रही हैं। आलिया ने कहा, ‘मैं पूरी टीम को मिस कर रही हूं पर मैं वहां दिल से हूं और खास करके मैं रणबीर के दिल में हूं। अब सात समंदर पार से आए हुए इस प्यार भरे मैसेज को सुनने के बाद राजामौली ने आगे जोड़ दिया कि रणबीर काफी लकी हैं कि आलिया उनकी जिंदगी में हैं। बता दें कि ‘ब्रह्मास्त्र’ इस साल रिलीज होनेवाली सबसे बड़ी फिल्म बताई जाती है और रणबीर कपूर, आलिया भट्ट की शादी के बाद यह फिल्म काफी हॉट हो गई है। फिल्म काफी पहले शुरू हुई थी और इस फिल्म के सेट पर ही दोनों की लव स्टोरी भी शुरू हुई थी, जो सालों बाद चलकर शादी में बदल गई। इसलिए हम आपके दिल में रहते हैं, आलिया का यह कहना वाजिब ही है।
हम आपके दिल में रहते हैं
758