#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

‘दुनिया जानती कि वह गांधी परिवार के…’, धीरज साहू की चुप्पी तोड़ने पर धर्मेंद्र प्रधान

59

कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर आयकर विभाग के छापेमारी के बाद मिली नकदी ने सबको चौंका दिया। छापेमारी में 351 करोड़ की नकदी मिली थी, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुई थी। जिसके बाद से ही तमाम राजनीतिक दलों ने साहू के खिलाफ बयानबाजी तेज कर दी है। इस बीच केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दुनिया जानती है कि वह गांधी परिवार के एटीएम थे। उन्होंने कहा, ‘हमारे ओडिशा में एक कहावत है कि मंदिर के अंदर कौन है? तो उत्तर आता है कि मैंने केला नहीं खाया। धीरज साहू कांग्रेस पार्टी के तीसरी बार के राज्यसभा सांसद हैं। दुनिया जानती है कि साहू गांधी परिवार के एटीएम थे। हम नहीं कहते कि पार्टी का एटीएम थे, लोग कहते हैं गांधी परिवार के एटीएम थे।’ एक सप्ताह बाद साहू का बयान आने पर प्रधान ने कहा, ‘एक सप्ताह के बाद साहू का बचाव आया है, जो लोगों के गले नहीं उतर रहा है। एजेंसी अपना काम कर रही है, करने दीजिए। पर एक साल उठता है कि  यह पैसा कहां से आता है? वह गांधी परिवार के साथ फोटो खिंचवा रहे थे और फिर लोगों पर दबाव बना रहे थे। हर कोई उनके परिवार और व्यवसाय के बारे में जानता है।’

धीरज साहू ने तोड़ी चुप्पी
कांग्रेस के सांसद धीरज साहू ने कहा था कि मैं पहले ही कह चुका हूं कि यह पैसा मेरे परिवार को व्यापारिक कंपनियों का है। मामले पर आयकर विभाग का पक्ष आने दीजिए। मेरे परिवार के सदस्य इसका जवाब देंगे। मुझे नहीं पता आयकर विभाग की इस कार्रवाई को लोग किस नजर से देख रहे हैं। लेकिन मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि इस पैसे का कांग्रेस या किसी अन्य राजनीतिक दल से कोई लेना-देना नहीं हैं। आयकर विभाग ही बताएगा कि यह काला धन या सफेद धन है। बस इतंजार कीजिए।