#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

U 19 Asia Cup : भारत की अफगानिस्तान पर 4 विकेट से धांसू जीत, U19 एशिया कप के सेमीफाइनल में मारी एंट्री

497
दुबई
भारतीय क्रिकेट टीम ने अंडर 19 एशिया कप (U19 Asia Cup 2021) के अपने तीसरे मैच में अफगानिस्तान (India U19 v Afghanistan U19) को 4 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। अफगानिस्तान की ओर से रखे गए 260 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 10 गेंद बाकी रहते 6 विकेट पर 262 रन बनाकर मैच जीत लिया।

भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज हरनूर सिंह (Harnoor Singh) ने 74 गेंदों पर सबसे अधिक 65 रन की पारी खेली जबकि राज बावा (Raj Bawa) 55 गेंदों पर 43 रन बनाकर नाबाद लौटे। कौशल तांबे ने 29 गेंदों पर नाबाद 35 रन की पारी खेली वहीं अंगकृष रघुवंशी ने 47 गेंदों पर 35 रन का योगदान दिया।

अफगानिस्तान की ओर से नूर अहमद ने अपने 10 ओवर के कोटे में 43 रन देकर 4 विकेट चटकाए। इससे पहले अफगानिस्तान ने 4 विकेट पर 259 रन बनाए थे। उसकी ओर से एजाज अहमद अहमदजई ने सबसे अधिक 86 रन की पारी खेली जबकि कप्तान सुलेमान सैफी 86 गेंदों पर 73 रन बनाकर आउट हुए।

पाकिस्तान ने यूएई को 21 रन से हराया
एक अन्य मैच में पाकिस्तान ने यूएई (Pakistan u19 v UAE u19) को हराकर अंतिम चार में जगह बनाई। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट पर 219 रन बनाए थे। जवाब में यूएई की टीम 9 विकेट पर 198 रन ही बना सकी। पाक ने इस मैच को 21 रन से अपने नाम कर लिया। पाकिस्तान ने ग्रुप स्टेज में अपने तीनों मुकाबले जीते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *