ममता डिसूजा को नॅशनल ह्युमन राईट्स अँण्ड ह्युमानिटेरिएन फेडरेशन द्वारा दिया गया कोरोना योद्धा सम्मान पत्
भिवंडी । युसुफ मंसूरी
भिवंडी शहर ही नहीं पूरे विश्व में कोरोना की महामारी फैली हुई है जिसके कारण हजारों जाने भी जा चुकी है। भिवंडी शहर में दिन रात अपनी जिम्मेदारी से ड्यूटी करने वाले पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को नॅशनल ह्युमन राईट्स अँण्ड ह्युमानिटेरिएन फेडरेशन द्वारा अब्दुल जब्बार शेख ठाणे जिला अध्यक्ष ने पुलिस विभाग के काम की सराहना करते हुए कई पुलिस अधिकारी वह कर्मचारियों को कोरोना योद्धा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। भिवंडी शहर शांति नगर पुलिस स्टेशन की वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक श्रीमती ममता डिसूजा को भी नॅशनल ह्युमन राईट्स अँण्ड ह्युमानिटेरिएन फेडरेशन द्वारा कोरोना योद्धा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।